#Haryana #VeerSavarkar #HistoryBooks #EducationMinister #KanwarpalGurjar
Haryana Education Department द्वारा Students को पढ़ाई जाने वाली History Books में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहें है। इस बारे में एक विशेष बातचीत के दौरान Haryana Education Minister Kanwarpal Gurjar ने बताया कि अब तक बच्चों को छोटा इतिहास पढ़ाया जा रहा था। सरकार द्वारा कक्षा दर कक्षा विद्यार्थियों को पढ़ाई जाने वाली इतिहास की पुस्तकों में सुधार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा जानकारी बच्चों को दी जा सके। veer Savarkar एक महान विद्वान थे। देश की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान था।